व्हीलचेयर देकर दीप्ति एनजीओ और बाजवा सर्जिकल खुश हुए

5

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था दीप्ति लाइट इन डार्कनेस द्वारा परसुडीह स्थित सोपुडेरा ग्राम में श्रीमती गीता माझी को एक व्हीलचेयर प्रदान की गई। श्रीमती गीता माझी जो पिछले 10 सालों से अपने पैरों के बल पर चलने से असमर्थ थी। सामाजिक संस्था दीप्ति को इस बारे में जानकारी मिलने पर एक व्हीलचेयर प्रदान करने का निर्णय लिया गया।  लचेयर मिलने के बाद गीता माझी और उसके परिवार के चेहरे पर खुशी देखकर दीप्ति संस्था के सभी सदस्यों को बहुत उत्साह मिला।‌ और आगे भी लोगों की मदद करने के लिए संस्था के सभी सदस्यों को प्रेरणा मिली।
इस कार्यक्रम के दौरान दीप्ति संस्था के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सचिव पार्थ भट्टाचार्य कोषा अध्यक्ष राहुल सिन्हा उप सचिव अभिजीत मैती और अन्य प्रबंधक स्निग्धा नायक मिताली मेथी शांति मुर्मू शुभम मिश्रा और कमल घोष उपस्थित थे।

5 thoughts on “व्हीलचेयर देकर दीप्ति एनजीओ और बाजवा सर्जिकल खुश हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दूसरे राउंड में बढ़ा रोमांच हिंदू वारियर्स , जयराम स्पोर्टिंग, स्ट्राइकर , राही 11, एवरग्रीन ने जीते मैच

Sat Dec 17 , 2022
जमशेदपुर। भोजपुरिया क्रिकेट लीग सीजन 4 के दूसरे राउंड में कुल 5 मैच हुआ, र जिसमे हिंदू वारियर्स, जयराम स्पोर्टिंग, स्ट्राइकर 11, राही 11 जबकि आखिरी मैच एवरग्रीन ने मैच जीता । कल से क्वार्टर फाइनल मैच का मुकाबला होगा और सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच का मुकाबला होगा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर