दूसरे राउंड में बढ़ा रोमांच हिंदू वारियर्स , जयराम स्पोर्टिंग, स्ट्राइकर , राही 11, एवरग्रीन ने जीते मैच

जमशेदपुर। भोजपुरिया क्रिकेट लीग सीजन 4 के दूसरे राउंड में कुल 5 मैच हुआ, र जिसमे हिंदू वारियर्स, जयराम स्पोर्टिंग, स्ट्राइकर 11, राही 11 जबकि आखिरी मैच एवरग्रीन ने मैच जीता । कल से क्वार्टर फाइनल मैच का मुकाबला होगा और सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच का मुकाबला होगा ।जो world criket.com पर लाइव होगा मैच में बतौर अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, समाजसेवी रवि जायसवाल, छक्कन चौधरी, राज गुप्ता, बलबीर सिंह बिट्टू हिंदू शेरनी रितिका श्रीवास्तव, मीरा सिंह मौजूद रही उक्त अवसर पर समाजसेवी रवि जायसवाल का जन्मदिन मनाया गया और केक कटिंग कर उनके मुंह मीठा कराया गया।
भोजपुरी नव चेतना मंच सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र दे कर किया वही अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों के हौसला अफजाई कर कहा की जीत हो या हो हार लेकिन आप अपने उच्च क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करिए और परिणाम एक न एक दिन आपके पक्ष में आएगा यही सोच के साथ आगे बढ़े यही शुभकामनाओं के साथ आयोजनकर्ता को भी बधाई और आभार जो इस तरह के आयोजन कर लोगो को खास कर युवा वर्ग को एकत्रित कर एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे है और शहर में भोजपुरी नव चेतना मंच इस तरह के कार्य कर नई कृतिमान स्थापित किया है और भविष्य में भी इसे कार्य करेंगे इसी आशा और उम्मीद के साथ मंच को भी बधाई और शुभकामनाएं । आयोजन में मुख्य रूप से मंच के संस्थापक अध्यक्ष अप्पू तिवारी, बम बम सिंह , रिश्व सिंह, निकेश सिंह, अशोतुष सिंह, धीरज कुमार, चाणक्य शाह, केशव कुमार , सत्येंद्र कुमार, राघव कुमार, राहुल दुर्गे, संजय सोना, कुलदीप सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करीम सिटी कॉलेज रसायन विज्ञान विभाग में फ्रेशर पार्टी

Sat Dec 17 , 2022
जमशेदपुर । करीम सिटी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के तत्वधान में इस वर्ष 4 वर्षीय स्नातक में नामांकन लेने वाले नये छात्र छात्राओं के लिए सीनियर बैच की तरफ से प्रेशर पार्टी परिचय-22 का आयोजन किया गया ।जिसमें नए और पुराने सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। फूल पत्तियों से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर