समन्वय और संवाद सामाजिक कार्यो को सरल बनाते है – रघुवर दास

470

जमशेदपुर : सी पी समिति मध्य विद्यालय की नव गठित प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने अपने अध्यक्ष दिनेश कुमार की नेतृत्व में अपने मुख्य संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास एग्रिको में मुलाकात की अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी पदाधिकारियों से परिचय करवाया, रघुबर दास ने सभी को बधाई दी एवं विद्यालय के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए कार्य करने की सलाह दी, आज वर्तमान समय की मांग को देखते हुए उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर अग्रशर होते हुए स्तर को मजबूत करे, उन्होंने कहा कि समाज मे कार्य करना के लिए जज्बा होने की जरूरत है सामाजिक कार्य बहुत कठिन होते है लेकिन समन्वय और संवाद इसे सरल बनाते है इसलिए लोगो से जुड़े रहना और समय समय पर सलाह ले कर कार्य करने की जरूरत रहती है।

रघुबर दास जी से मिलने वाले पदाधिकारियों में संरक्षक खेमलाल चौधरी, उपाध्यक्ष रामनरेश साहू, जगदेव साहू, मोहन कुमार, देवनारायण साहू, महासचिव परमानंद कौशल, सचिव मोहन कुमार साहू, विद्यालय सचिव बिरेन्द्र कुमार टीनू, सहसचिव ओमप्रकाश साहू, रेमन कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, अंकेक्षक राकेश कुमार साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर के बुक क्लब, करीम सिटी कॉलेज ने रविवार को जकी अनवर पर अख्तर आजाद की किताब का ऑनलाइन लॉन्च किया

Sun Aug 22 , 2021
जमशेदपुर : सोसाइटी फाॅर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के बुक क्लब, करीम सिटी कॉलेज ने आज रविवार 22 को जकी अनवर पर अख्तर आजाद की किताब के ऑनलाइन लॉन्च का आयोजन किया। पुस्तक डॉ. जकी अनवर सर के कार्यों का संकलन है। पुस्तक उर्दू कथा की दिव्यता और […]

You May Like

फ़िल्मी खबर