केरला पब्लिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए कौशल कार्यशाला

2

जमशेदपुर: लायंस इंटरनेशनल क्लब ने केरला पब्लिक स्कूल कदमा में 26 और 27 मार्च को केरला
पब्लिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए कौशल कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला में केरला पब्लिक स्कूल कदमा, गम्हरिया और मानगो के 30 शिक्षकों ने भाग लिया।
सत्र का संचालन डॉ रत्ना चौधरी द्वारा किया गया और पीडीजी लायन श्री रजनीश कुमार और लायंस
क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ए की टीम ने सुविधा प्रदान की। लायंस क्लब जमशेदपुर की जिला
अध्यक्षा डॉ वंदना ने सुचारू कामकाज का आश्वासन दिया।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल की अकादमिक निदेशक श्रीमती आर लक्ष्मी थीं।
इसमें निदेशक केरला पब्लिक स्कूल, श्री शरत चंद्रन नायर, प्रिंसिपल केरला पब्लिक स्कूल कदमा,
श्रीमती शर्मीला मुखर्जी, शिक्षक और लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
केरला पब्लिक कदमा की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अलमेलू रविशंकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यशाला ने आज किशोरावस्था से निपटने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों के सामने आने वाली
चुनौतियों को छुआ। इसमें कोविद – 19 द्वारा रखे गए मुद्दे और चुनौतियाँ भी शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पहले चरण में रिकार्ड तोड़ वोटिंग, किसको मिलेगा फायदा टीएमसी या बीजेपी?

Sat Mar 27 , 2021
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पहले चरण के 30 विधान सभा क्षेत्रों में जबरदस्त वोटिंग हुई है। इसके बाद लाख टके का सवाल है कि रिकार्ड तोड़ वोटिंग का लाभ किसे मिलने जा रहा है टीएमसी या बीजेपी?  पहले चरण में 73 लाख से ज्यादा वोटर्स को 191 उम्मीदवारों के भाग्य […]

You May Like

फ़िल्मी खबर