सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज संयुक्त ग्राम विकास समिति जमशेदपुर के आह्वान पर जनसंपर्क अभियान के तहत,परसुडीह के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया

41

जमशेदपुर :सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज संयुक्त ग्राम विकास समिति जमशेदपुर के आह्वान पर जनसंपर्क अभियान के तहत,परसुडीह के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया।सर्वप्रथम चांदनी चौक परसुडीह
में संयुक्त ग्राम विकास समिति जमशेदपुर के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा अवधेश सिंह ने सांसद का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया । बाइक पर सवार होकर पेयजल विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया।
सांसद महतो गांधी मैदान सोपोडेरा पहुंचे, गांधी मैदान में मुखी समाज के द्वारा राम मुखी एवं बबलू करवा के नेतृत्व में माननीय सांसद का स्वागत किया गया। गांधी मैदान में ही महात्मा गांधी के मूर्ति पर सांसद ने माल्यार्पण किया।इसके बाद बाइक रैली सोपोडेरा बिरसा चौक पहुंची,बिरसा चौक में बिरसा मुंडा के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्वागत मध्य सरजामदा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश संडील एवं रूद्र मुंडा के नेतृत्व में किया गया।क्षेत्र के टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण करते हुए, बाइक रैली, सरजोमदा का शिव मंदिर पहुंची, शिव मंदिर प्रांगण में, राम प्रसाद जयसवाल विनोद शर्मा, सत्यम बेरा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया, पूजा अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण में ही माननीय सांसद के हाथों से आंवला का वृक्षारोपण किया गया, मंदिर प्रांगण में काफी संख्या मैं महिलाएं एवं ग्रामीण एकता मंच के कार्यकर्ता उपस्थित होकर माननीय सांसद एवं मोचीराम बावरी जी का स्वागत किया।
इसके उपरांत, ई जी एल चौक पानी टंकी होते हुए बाइक का काफिला राणा प्रताप चौक सरजामदा पहुंचा, राणा प्रताप चौक में युवा क्रांति मंच के शुभम सिंह के नेतृत्व में माननीय सांसद एवं मोचीराम बावरी का स्वागत किया गया। राणा प्रताप चौक में स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, सांसद विद्युत वरण महतो जी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं आम जनता के लिए काफी कष्टदायक है।मैंने दिशा की बैठक में इस क्षेत्र की सड़क की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है ।शीघ्र ही इस क्षेत्र का सड़क बनाया जाएगा ।मैंने इस संबंध में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से दो बार बार वार्ता की है, उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर, इस क्षेत्र के सड़क समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर मुची राम बावरी ने कहा कि , नीर निर्मल पेयजल परियोजना,परियोजना का छूटे हुए घरों में पेयजल कनेक्शन शीघ्र से शीघ्र दिया जाएगा,इसका प्रयास जिला के उपायुक्त के माध्यम से एवं पेयजल विभाग के माध्यम से किया जाएगा।
जरूरत पड़ी तोः
कार्यक्रम के उपरांत संयुक्त ग्राम विकास समिति जमशेदपुर के संरक्षक, अवधेश सिंह जी के आवास पर आम नागरिकों से वार्ता की गई।,इस अवसर पर मुख्य रूप से संजू ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष, श्री राम सिंह मुंडा, श्री आलोक भास्कर,दीपू शर्मा, सुमित कुमार शर्मा, राम प्रसाद जयसवाल, परमानंद सिंह,राम मुखी, प्रकाश संडील, रूद्र मुंडा,अवधेश सिंह, मजिस्टर शर्मा, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, माला मुंडा, शांति सिंह, कुमलेन हेरेंज,तीतुस हेरेंज, चंचल चक्रवर्ती, काजू संडील सूरज मुंडा, अभय कुमार चौबे, लल्लन यादव, नीरज सिंह,आनंद कुमार, वरुण सिंह, शुभम सिंह, सौरभ राहुल सिंह, अजय कुमार सिंह,सुमित यादव, वरुण सिंह, शशि यादव, दीपक करवा, धन सिंह मुंडा, जुझार हो, अनीता महतो मालूती हेमरोम, आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड के नये राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को रांची पहुंचे

Wed Jul 14 , 2021
जमशेदपुर /रांची : झारखंड के नये राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को रांची पहुंचे।बिरसा मुंडा एयरपोर्ट औऱ राजभवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में सीएम हेमंत सोरेन सहित मंत्री बादल, मिथिलेश ठाकुर, चंपई सोरेन भी उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज […]

You May Like

फ़िल्मी खबर