जमशेदपुर । गदड़ा गांव पूर्ति टोला के आदिवासियों ने महिला समिति के नेतृत्व में नया वर्ष मनाया,आज के दिन सभी आदिवासी घरों में दीपावली की तरह दिए जलाए गये, और आदिवासी पूजा स्थल अखाड़ा में भी दीप जलाया गया, आदिवासी अखाड़ा में आदिवासी पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों का खेल कूद का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया और सभी के बीच प्राइज वितरण किया गया,गांव को नव वर्ष की तरह सजाया गया जिसकी तैयारी जोर शोर से विगत 1 माह से चल रही थी , कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सबो के बीच ग्राम देवता की पूजा कर बना हुआ खिचडी प्रसाद सबों के बीच वितरण किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामन्त, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान सुकलाल हेमरोम,समाजसेवी राजेश मुण्डा,हिंदू मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष अमित दास, जेना जामुदा,कंचन पासवान,विजय पूर्ति,गोरा पूर्ति,कारगिल सेनानी मानिक बारदा ,सरिता बारदा,लक्ष्मी बारदा,जीरा पूर्ति, सोनू पूर्ति,सुरमी पूर्ति, गीता पूर्ति, मुक्ता पूर्ति,सीता देवगम, सोमबारी हेम्ब्रम,सोनापति कुकंल, राधा हेम्ब्रम, सेवाली भुमिज, लक्ष्मण बारदा, रामाय देवगम,सुनील कुकंल,लक्ष्मण पूर्ती आदि मौजूद रहे।
Next Post
टेल्को निवासी " दीपांकर एवं प्रियंका " के वैवाहिक वर्षगांठ " पर मानव सेवा कर इस दिन को किया समर्पित.
Mon Nov 28 , 2022
जमशेदपुर। टेल्को निवासी दीपंकर सेनगुप्ता एवं प्रियंका सेनगुप्ता के इस जोड़ी ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ को सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, उनके इस खुशनुमा दिन को समर्पित किया ।जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, 50 पीड़ित एवं […]
