टाटा मोटर्स में अध्यक्ष एवं महामंत्री जी का अभिनंदन का दौर रहा

53

जमशेदपुर:टाटा मोटर्स में अध्यक्ष एवं महामंत्री जी का अभिनंदन का दौर रहा। आज कुल 5 स्थानों पर डिवीजन वार अभिनंदन समारोह हुआ। सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे फाउंड्री डिवीजन में कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात इंजन डिवीजन में सुबह 10:00 बजे से स्वागत कार्यक्रम चला। जहां संचालन वी के सिंह ने किया। इसके बाद 12:00 बजे से सी टी आर डिवीजन में अभिनंदन का कार्यक्रम हुआ। 1:30 बजे वर्ल्ड ट्रक एवं ट्रीम फैक्ट्री का संयुक्त रुप से अभिनंदन समारोह हुआ।

यहां का कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया। अंत में 2:30 बजे फाइनल क्षेत्र में अभिनंदन कार्यक्रम चला। फाइनल के कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। महामंत्री श्री आर के सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत खुशी के साथ आपके साथ यह बात साझा कर रहे हैं कि प्रबंधन और मजदूरों का दोनों का विश्वास इस यूनियन पर बढ़ता जा रहा है। प्रबंधन भी यह मानती है इस यूनियन में अनुशासन है। वहीं आम मजदूर यह मानते हैं कि हमारा बोनस सही और सही समय पर होगा। अस्थाई भाइयों का स्थायीकरण होगा। समय पर वेतन समझौता होकर हमारी वेतन में बढ़ोतरी होगी और हम मान सम्मान के साथ काम कर सुरक्षित घर वापस होंगे। मानसिक शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने में यूनियन के सभी लोग लगातार कार्यरत रहते हैं। हर बार हम लोग बोनस या समझौता करने के बाद आप लोगों के बीच में आते हैं, जो हमने समझौता किया वह आपके साथ बताना और आपकी बातों को सुनना यह बहुत जरूरी है। हम लोग एक एक मजदूर के राय को बहुत ही महत्वपूर्ण मानते हुए ध्यानपूर्वक सुनते हैं मानते हैं तभी जाकर बेहतर समझौता कर पाते है। अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह जी ने अपने भाषण में लोगों को यह बतलाने का काम किया कि जो भी सुविधा पहले से मिलती आ रही है उसे बनाए रखना भविष्य में नए सुविधा कैसे लाना है इन सारी बातों का सुझाव आप कमिटी मेंबर के माध्यम से लगातार यूनियन को देने का काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ANM/GNM/PMW को एक दिवसीय प्रशिक्षण उनके सभागार कक्ष में दिया गया

Thu Sep 23 , 2021
जमशेदपुर :सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम डॉ0 अरविंद कुमार लाल के अध्यक्षता में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ANM/GNM/PMW को एक दिवसीय प्रशिक्षण उनके सभागार कक्ष में दिया गया । सिविल सर्जन सह – जिला नोडल पदाधिकारी “राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम” डॉ अरविंद कुमार लाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर