जमशेदपुर : शहर के गीतकार तोमर सत्येन्द्र सिंह के लिखे छठ मईया के गीत की रिकार्डिंग आरा की सुप्रसिद्ध गायिका इशिता पहाडिया के आवाज में की गयी। सुपरस्टार गायक अभिनेता पवन सिंह के जगनाथ स्टुडियो आरा में रिकॉर्डिंग की गयी ।
संगीत म्यूजिक चैनल के निदेशक सह एलबम के निर्माता जितेन्द्र सिंह तोमर की देख रेख में सम्पन्न हुआ ।
छठ पूजा के शुभ अवसर पर यूट्यूब पर संगीत म्यूजिक से जल्द रिलीज होगी। तोमर ने बताया कि बहुत ही सुंदर छठ मईया के गीत सुनने को मिलेगा।