जमशेदपुर। आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की प्रेसीडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह ने मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के निर्मला शिशु भवन के 25 छोटे छोटे बच्चों, 2 सिस्टर्स और 5 स्टाफ के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया। यहां 5 साल से भी छोटे छोटे अनाथ बच्चे रहते हैं जिनका खयाल ये सिस्टर्स रखती हैं।
*प्रेसीडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह ने बच्चों को हाथ से बनाए हुए 0 साइज़ के स्वेटर, टोपी और मोजा के लगभग 15 सेट और साथ में 2 kg कॉर्नफ्लेक्स, 2 kg ओट्स aur फ्रूट केक बांटें । * निर्मला शिशु भवन की दोनों सिस्टर्स और उनकी टीम को हमारा दिल से धन्यवाद जिन्होंने इस नेक कार्य में हमारा साथ दिया। *
प्रेसीडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह ने यह कार्य अपनी बेटी करिश्मा के नाम से किया जिसका जन्मदिन आज है जिसका निधन इसी वर्ष 31 मई को हुआ है।
भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की प्रेसीडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह ने मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के निर्मला शिशु भवन के 25 छोटे छोटे बच्चों, 2 सिस्टर्स और 5 स्टाफ के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया
