जिले में कोरोना से एक साल की एक बच्ची की मौत की खबर से हडक़ंप

5

जमशेदपुर : जिले में कोरोना से एक साल की एक बच्ची की मौत की खबर से हडक़ंप मच गया है। इतनी कम उम्र की मौत का पूरे झारखंड मे यह पहला मामला है। पहली लहर में आदित्यपुर की चार साल की एक बच्ची की कोरोना से मौत हुई थी। दूसरी लहर में 12 साल के एक बच्चे की रिम्स रांची में मौत हुई थी। वहीं आठ लोग पॉजिटिव मिले।
उसमें खून की कमी थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक घंटे के बाद मौत हो गई।
गुरुवार को जिले में 1797 लोगों की जांच की गई।
आरटी पीसीआर 840 लोगों की, टूनेट मशीन से 353 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 604 लोगों की की गई. आरटी पीसीआर में एक, ट्रूनेट मशीन से जांच में 6 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक पॉजिटिव मिले. बिष्टुपुर में एक, मानगो में एक, कदमा में दो, बागबेड़ा में एक, सिदगोड़ा में एक, बारीडीह में दो पॉजिटिव मिले. जिले में 6 लोग ठीक हुए. बागबेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी मासूम पुत्री की तबीयत खराब होने के बाद मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब एक घंटा के बाद उसकी मौत हो गई. बच्ची का सैम्पल लेकर कोरोना जांच की गई. रैपिड एंटीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. बताया जाता है कि मासूम को सांस लेने में परेशानी थी. उसे खून की भी कमी थी. अब तक टीएमएच में 52134 मरीज मिले है जबकि 51039 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में अब तक 1062 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 33 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर 97.91 प्रतिशत है जबकि राज्य की 98.50 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 98.30 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्लड कैंसर पीड़ित प्रवीण पंडित की मदद को कुणाल षाड़ंगी ने शुरू की कवायद, देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने भी लिया संज्ञान

Fri Dec 3 , 2021
जमशेदपुर:ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे देवघर निवासी प्रवीण पंडित की मदद को कुणाल षाड़ंगी ने हस्तक्षेप किया है। पूर्व विधायक के ट्वीट के बाद देवघर जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गई हैं। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस आशय की जानकारी ट्वीटर के मार्फ़त संज्ञान में लाने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर