जुगसलाई नारायण मिष्ठान भंडार के पास हुई मारपीट की घटना के बाद 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

7

जमशेदपुर : जुगसलाई नारायण मिष्टान भंडार के पास शुक्रवार की सुबह 10 बजे सिख के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुपींद्र सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट करने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। मामले में आरोपी नारायण मिष्टान भंडार के पास रहने वाले नटवर गुप्ता, समर गुप्ता और अमरचंद्र गुप्ता को बनाया गया है। मामले में पुपींद्र सिंह ने कहा है कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, पगड़ी के साथ छेड़छाड़ की और जेब से 5 हजार रुपये निकाल लिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद जुगसलाई में करीब 2 घंटे तक रोड जाम की गई थी। वहीं पुलिस ने एतिहात बरतते हुए मौके पर क्यूआरटी को भी तैनात कर दिया गया था। जुगसलाई में दूसरे दिन माहौल पूरी तरह से शांत है।
पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
पूरे मामले में जुगसलाई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटानगर आरपीएफ ने छापेमारी कर वसीम अख्तर युवक को 1 लाख 10 हज़ार रुपये मूल्य के रेल टिकट के साथ धर दबोचा

Sat Dec 12 , 2020
जमशेदपुर: टाटानगर आरपीएफ ने जमशेदपुर के कपाली स्थित एसके कम्युनिकेशन में छापेमारी कर वसीम अख्तर नाम के युवक को 1 लाख 10 हज़ार रुपये मूल्य के रेल टिकट के साथ धर दबोचा बता दे छापेमारी अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार साहू कर रहे थे।

You May Like

फ़िल्मी खबर