आपदा प्रबंधन की बैठक, 7 जिलों को छोड़कर 17 जिले में खुलेगी पहली से बारहवीं के स्कूल

जमशेदपुर/रांची :राज्य में फिलहाल कोरोना के रफ्तार पर लगाम लग गया है। वहीं हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विभाग ने मौजूदा पाबंदियों में ढील दी गई। इस मामले में सोमवार को आपदा प्रबंधन पर उच्च स्तरीय बैठक मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रोजेक्ट भवन में बताया कि 7 जिले में 9 से ऊपर की कक्षाएं चलेंगी जबकि 17 जिले में 1 से ऊपर की सभी क्लास की कक्षाएं शुरू होगीं।
वहीं उन्होंने बताया कि पहले जहां शादी समारोह में एक 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी, उसे बढ़ाकर 200 लोग कर दिया गया है। इसके साथ ही स्टेडियम में स्पोर्ट्स की गतिविधियां शुरू रहेंगी।

इन चीजों पर मिली छूट
सभी कॉलेजों को खोलने का आदेश दिया गया है
17 जिलों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक खुलेंगी, 7 जिलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा खुलेंगी
जमशेदपुर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक ही ऑफलाइन माध्यम से खुलेंगे स्कूल
रांची, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, चतरा, देवघर, सरायकेला में कक्षा 9वीं से 12वीं तक ही खुलेंगे स्कूल
ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति
शादी-विवाह में 100 के जगह 200 लोग हो सकेंगे सम्मिलित
खेल की सभी एक्टिविटी होगी शुरू, स्टेडियम खुलेंगे, बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच
सभी कोचिंग सेंटर खुलेंगे
रात 8 बजे के बाद बंद होगी सभी दुकानें
आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
जिम खोला जाएगा
जु, पार्क, क्लब, सिनेमा हॉल भी खुलेंगे
सरकारी कार्यालयों में 100 % उपस्थित रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोहरदा मुराकाटी, दीपा कॉलोनी, संथाल बस्ती, विजयगार्डेन गेट नंबर 2, 3, बिरसानगर जोन नंबर 3 (हरिमंदिर, शिवमंदिर), प्रधान कॉलोनी, शक्तिनगर, रमणी काली मंदिर, वास्तु विहार में बिजली बाधित रहेगी

Mon Jan 31 , 2022
जमशेदपुर: 1 फरवरी को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत 11 केवी मोहरदा फीडर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अर्जुन कॉलोनी डी पी को रेल पोल डी पी में परिवर्तित करने के कारण इन फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक बंद रहेंगे। प्रभावित […]

You May Like

फ़िल्मी खबर