जमशेदपुर: राजेश प्रसाद को गम्हरिया स्थित प्रोविज इंटरनेशनल प्रा लिमिटेड द्वारा शोषित होकर खुदकुशी करने पर विवश होने वाले एन. जनार्दन राव की घटना के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए उनसे मांग किया कि यथाशीघ्र प्रबंधन द्वारा शोषण की रोकथाम हेतु उचित हस्तक्षेप करे जिससे भविष्य में ऐसे गरीब मजदूरों को खुदकुशी जैसा कदम उठाने से रोका जा सके ।
इसके अलावा विगत कई माह से लंबित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड , छोटा गोविंदपुर पर ठोस निर्णय की अनदेखी की दशा में कई और मजदूरों द्वारा अपने आत्मसम्मान की बलि चढ़ते देख अनेको खुदकुशी जैसी परिस्थितियों से इनकार नही किया जा सकता है । यदि अधिकारी गण मजदूरों के हितों के प्रति उदासीन और मूकदर्शक बनी रही तो भयावह स्थिति का सामना करने के लिए जमशेदपुर की जनता को तैयार रहना होगा , प्रोविज इंटरनेशनल प्रा लिमिटेड जैसी कई अन्य कंपनी प्रबंधनो की भांति शोषण करने वाले मेसर्स स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के प्लांट हेड के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई नहीं हुई तो स्व. जनार्दन राव जैसे मजदूर के तरह स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड के भी बहुत सारे असहाय और बेबस मजदूर साथी भी सुसाइड कर सकते हैं जिसकी जवाबदेही प्लांटेड विनीत अग्रवाल के साथ साथ उन सक्ष्म अधिकारियों की भी होगी जिनकी निर्णय अन्य कई की बलि चढ़ चुकी है ।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के रूप में लाइसेंस रद्द करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है ताकि मजदूरों को कानूनी रूप से उनका हक अधिकार मिल सके।


