भव्य स्वागत हुआ,भोजपूरी के उत्थान के लिए संकल्पित – निवास तिवारी

9

जमशेदपुर आज दिन गुरुवार को दोपहर बक्सर पहुचे विश्व भोजपुरी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास तिवारी का स्वागत भोजपुरी भजन सम्राट विष्णु ओझा, के नेतृत्व में किया गया।
संगठन विस्तार के उद्दयेश्य से जमशेदपुर से रांची औरंगाबाद,और फिर बक्सर में संगठन विस्तार कर भोजपुरी भाषा के समृद्धि और भाषा के समझने और बोलने वालो को एकजुट कर सरकार से अबतक भोजपुरी की हुई उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए ।तिवारी ने कहा कि भोजपुरी मेरी जननी है और मैं अपनी जननी के सम्मान में अपना सबकुछ लगाने और मिट्टी का तिलक लगाने आया हूं, उन्होंने यह भी कहा कि भोजपुरी के पिछड़ने का कारण भोजपुरी के अगुआ है जिन्होंने अपने स्वार्थ और महत्वकांक्षा पूर्ति के लिए भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल करते है,और महत्वकांक्षा पूर्ति होते ही भाषा की उपेक्षा कर बुलन्दी पर पहुच जाते है स्वागत का नेतृत्व में विष्णु ओझा जी ने कहा कि अबतक सैकड़ो संगठन का निर्माण भोजपुरी समाज के उत्थान के लिए हुआ है लेकिन साल दो साल आते आते कागजो में सिमट जाता है और भोजपुरी प्रेमी उसी जगह से उठ कर फिर उसी जगह पर खड़ा दिखाई देता है,लेकिन विश्व भोजपुरी विकास परिषद में भविष्य दिखाई दे रहा है कि आने वाले समय मे इस संगठन के माध्यम से माटी के खुसबू माटी के सम्मान भोजपुरी जे हमलोगों की मातृभाषा है उसके स्वभिमान की रक्षा होगा और लोगो का रुझान निश्चित ही भोजपुरी के एकजुटता पर है और उसके लिए उपयुक्त प्लेटफराम विश्व भोजपूरी विकास परिषद है साथ ही सभी भोजपुरिया समाज से निहोरा कइले हा की अबकी जनगणना में आपन मातृभाषा के रूप में भोजपुरी भाषा के अंकित करे के बा ताकि सरकार के नींद खुले कि हमनी के ई देश मे हिंदी के बाद सबसे ज्यादा बोले और समझे वाला भाषा भोजपुरी है और अब एकर उपेक्षा बर्दास्त के लायक नइखे ।
विष्णु ओझा के साथ गीतकार शशि बावला,गोबिंद तिवारी,भरत पांडेय मुन्ना लाल साहू, दिलीप तिवारी,भोला पांडेय,अरविंद पांडेय,पन्ना लाल साहू,लख्हि प्रसाद,समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज NH-33 के पारडीह से बालीगुमा तक ऐलिवेटेड कॉरिडोर के मामले को लेकर केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की

Thu Mar 18 , 2021
जमशेदपुर :सांसद विद्युत वरण महतो ने आज NH-33 के पारडीह से बालीगुमा तक ऐलिवेटेड कॉरिडोर के मामले को लेकर केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करने का आग्रह किया।आज के बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गत 12 […]

You May Like

फ़िल्मी खबर