गैर चिन्मयन छात्रों के लिए बाल विहार सत्र आयोजित

2

जमशेदपुर : टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने कक्षा 4 से 8 के गैर चिन्मय विद्यार्थियों के लिए प्रथम ऑनलाइन बाल विहार सत्र आयोजित किया। सत्र में लिटिल फ्लावर स्कूल, हिल टॉप स्कूल, गुलमोहर हाई स्कूल जैसे विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के बाद बाल विहार वर्गों के महत्व का परिचय दिया गया और छात्रों के व्यक्तिगत रूप से उनके नाम के अर्थ को व्यक्त किया गया।
भजन के बाद गायन किया गया जिसमें सभी शिक्षकों और छात्रों ने एक साथ मिलकर गाया। इसके अलावा जीवन में चीजों को महत्व देने के बारे में एक कहानी छात्रों को बताई गई ताकि यह समझने की आवश्यकता को प्रतिबिंबित किया जा सके कि जीवन में हर चीज अगर कड़ी मेहनत से अर्जित की जाए तो हमेशा मूल्यवान होगी।
सत्र का समापन भजन और शांति पाठ के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Tue Mar 2 , 2021
जमशेदपुर : मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविंदपुर से 11केवी खरंगाझार फीडर में घोड़ाबंधा, बारीनगर फारेस्ट एरिया के पास का कंडक्टर बदलने तथा मीरापथ बागुनहातु के पास डी टी आर का पोल लगाने के कारण थीमपार्क, बारीनगर, खरंगाझार मार्केट, घोराबंधा, राधिका नगर, शांतिनगर, कंपूटा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर