गोविंदपुर में आज से जलापूर्ति योजना ठप्प

8

गोविंदपुर-परसुडीह जलापूर्ति आज से रहेगी ठप्प
लुवाबासा में रॉ वाटर के मेन पाईप हो रहे दुरुस्त
जमशेदपुर : गोविंदपुर- परसुडीह जलापूर्ति योजना के तहत पांच जोन में कल बुधवार से जलापूर्ति ठप्प रहेगी. पांच जोन गोविंदपुर, गदड़ा, सरजामदा, हलुदबनी व परसुडीह के हजारों घरों में होने वाला जलापूर्ति बंद रहने से पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी. एजेंसी व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के अनुसार लुआबासा इंटक वेल से वाटर ट्रीटमेंट प्लाटं तक आने वाला रॉ वाटर के मुख्य पाईप में लीकेज को दुरुस्त करने के लिए दो दिनों का शटडाउन लिया गया है. यहां महीनों से पानी लीक कर रहा है. इससे डब्लूटीपी तक पानी कम पहुंच रहे थे. यह मेजर फॉल्ट के दुरुस्त होने से आपूर्ति होने वाले पानी के समय को बढ़ाया जाने की संभावना है. इधर गोविंदपुर थाना के पास भी एक मेजर फाल्ट जिसका मरम्मतीकरण के लिए प्रक्रिया शुरु हो गयी है. संभावना है कि 25 नवंबर शाम तक मरम्मतीकरण हो जाएगा. 26 नवंबर या उसके बाद सुचारु रुप से जलापूर्ति हो सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आपके अधिकार ,आपकी सरकार ,आपके द्वार

Wed Nov 24 , 2021
जमशेदपुर: हड़िया-दारू बेचने के कार्य से जुड़ी महिलाओं के जीवन में फूलो-झानो आशीर्वाद योजना आशा की नई किरण लेकर आया है । इस योजना के तहत सम्मानजनक आजीविका से जुड़ने के लिए 10 हजार रूपए का लोन देने का प्रावधान है । बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के पलाशडीह गांव […]

You May Like

फ़िल्मी खबर