जमशेदपुर: हड़िया-दारू बेचने के कार्य से जुड़ी महिलाओं के जीवन में फूलो-झानो आशीर्वाद योजना आशा की नई किरण लेकर आया है । इस योजना के तहत सम्मानजनक आजीविका से जुड़ने के लिए 10 हजार रूपए का लोन देने का प्रावधान है । बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के पलाशडीह गांव की रहने वाली सजनी बाला महतो अपना परिवार चलाने के लिए कई वर्षों से दारू बेचती थी क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी । वर्ष 2020 में जेएसएलपीएस द्वारा वैसी दीदी जो हाट बाजार या गांव में हड़िया दारु बेचती थीं उनका मिशन नवजीवन के तहत ऑनलाइन सर्वे किया गया । इसी क्रम में जब माधवपुर पंचायत में ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’ का शिविर लगा तो सजनी बाला महतो को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत बकरी पालन के लिए बिना ब्याज का 10 हजार रूपए का लोन उपलब्ध कराया गया जिससे वे काफी खुश हैं तथा नए रोजगार से जुड़कर आर्थिकोपार्जन के लिए भी लालायित हैं ।
माधवपुर पंचायत के ही तेलडीह गांव की रहने वाली मंगली मांडी बताती हैं कि हड़िया-दारू बेचना छोड़कर जेएसएलपीएस से जुड़े महिला समूह से पहले उन्होने 5000 रूपए का लोन लिया था जिसको चुकाने के बाद अब 10,000 रूपए का लोन बिना ब्याज का दिया गया है(फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत) । वे कहती हैं कि वर्तमान में बकरी पालन एवं खेती कर रही हूं और हड़िया बेचना छोड़ चुकी हूं। अब मैं सिर उठाकर अपना काम करती हूं तथा इसके लिए मैं जेएसएलपीएस का धन्यवाद करती हूं जिसने मुझे आगे बढ़ने में सहयोग किया तथा जीने की नई राह दिखाई ।
Ottoman empire. Julianne hough. China. Ascent. Baking powder. Eid. Linear programming. American horror story cast. https://kinotochka-serials.g-u.su