छोटागोविंदपुर, स्थित विवेक विद्यालय में ऑनलाइन प्रतियोगिता एक्ससिलेंसिया आयोजित

4

जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर के विवेक विद्यालय में अंतर विद्यालय ऑनलाइन प्रतियोगिता एक्ससिलेंसिया का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अवधेश सिंह और एकेडेमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती पारुल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया l कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है इसलिए ऑनलाइन कार्यक्रम से उन्हें जोड़े रखना है l उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना है l अंतर विद्यालय ऑनलाइन प्रतियोगिता एक्सीलेंसिया में अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषयों पर कई प्रतियोगिताएं रखे गए l इन सब कार्यक्रमों में गीता चैंटिग,इंग्लिश एलोक्यूशन ,डिबेट, मॉडल मेकिंग और मैथ्स क्विज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ l इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अद्भुत प्रतिभागिता दिखाई l यह आयोजन कक्षा तीसरी से बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए थी l जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया l कार्यक्रम के अंत में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती पारुल ने अपने प्रेरणादायक शब्दों द्वारा कार्यक्रम का समापन किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

Wed Mar 10 , 2021
जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों ने अपना 9 वां जीबीएम बेलडीह रेजीडेंसी में आयोजित किया, जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जमशेदपुर की प्रतिष्ठित महिलाओं, जिन्होंने समुदाय के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं, को सम्मानित किया गया। · डॉ सुजाता मित्रा निदेशक, मेहरबाई टाटा मेमोरियल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर