जमशेदपुर :शहर के अन्य निजी स्कूलाें में अक्टूबर से नवंबर के बीच आवेदन फाॅर्म भरा जाएगा
दिसंबर में स्क्रूटनी, जनवरी में जारी हाेगी फाइनल सूची
अधिकतर स्कूल लेंगे ऑनलाइन आवेदन ।शहर के निजी स्कूलाें के इंट्री कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू हाेगी। दयानंद पब्लिक स्कूल में 25 से 27 अक्टूबर तक, जबकि वैली व्यू स्कूल में 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरा जाएगा। गुलमोहर स्कूल व एआईडब्ल्यूसी एकेडमी में सितंबर के अंतिम सप्ताह में आवेदन किया जा सकेगा। हालांकि, शहर के अन्य निजी स्कूलाें में अक्टूबर से नवंबर के बीच आवेदन फाॅर्म भरा जाएगा।
शहर के निजी स्कूलाें के इंट्री कक्षा में करीब 8 हजार सीटें हैं। इसके लिए हर साल 40 हजार से अधिक आवेदन आते हैं। स्कूल दिसंबर में आवेदन पत्राें की स्क्रूटनी करेंगे। सही फाॅर्म के आधार पर जनवरी में लाॅटरी के जरिए बच्चाें का चयन किया जाएगा। जनवरी के तीसरे सप्ताह फाइनल सूची जारी होगी।
कहां-कब आवेदन
दयानंद पब्लिक स्कूल*
25 से 27 अक्टूबर
वैली व्यू स्कूल टेल्काे
18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक*
विद्याभारती चिन्मया विद्यालय
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
लिटिल फ्लावर स्कूल, टेल्को
अक्टूबर महीना में
हिल टाॅप स्कूल टेल्काे
अक्टूबर में
जेपीएस बारीडीह
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
गुलमाेहर स्कूल टेल्काे
सितंबर के अंतिम सप्ताह में
एआईडब्ल्यूसी एकेडमी बारीडीह
सितंबर के अंतिम सप्ताह
राजेंद्र विद्यालय बिष्टुपुर
अक्टूबर में।