मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जगन्नाथपुर NH-49 से कुमारडुबी ग्राम तक सड़क मरम्मत की मांग

115

जमशेदपुर। बरशोल निवासी ज्योतिर्मय दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को

पत्र लिखकर पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर NH-49 से कुमारडुबी ग्राम तक सड़क की जर्जर हालत की ओर ध्यान खींचा है । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की इस सड़क की मरम्मत पिछले 15 वर्षों से नहीं हुई है। जगन्नाथपुर से कुमारडुबी के लगभग 5 K.M सड़क के अंदर 40-45 गांव है,जिनमें लगभग 8000 परिवार का मुख्य सड़क है शहर तक जाने के लिये। हर दिन हजारों लोगों का आना जाना है। सड़कें पूरी तरह टूट – फूट गयी हैं ,गड्ढे बहुत है और सड़क कम। इस कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है।
मुख्य सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को शहर तक योगायोग करने में बहुत दिक्कतें आ रही है जिसके वजह से किसान को खेत से फसल लाने और ले जाने ,गांव तक बस आने जाने में,बच्चों को स्कूल,कॉलेज जाने, सब्जी विक्रेताओं को साइकिल पर सब्जी ले जाने और लाने,छोटे दुकान दारों को सामान ढुलाई,रिक्शा और टेम्पू वालों आदि को बहुत दिक्कत हो रही है जबकि इस संदर्भ में पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
अब बरसात आने वाली है | आने जाने वाले राहगीरों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा | गाड़ी का आवागमन भी मुश्किल हो जाएगा | इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने की कृपा की मांग की है। जिससे दुर्घटनाओं की समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गयी

Thu Feb 11 , 2021
जमशेदपुर: आज गोविंदपुर स्थित बाबा तिलका मांझी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दिए और नमन किए जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र झामुमो के युवा नेता बलदेव भुइया ने भारत के प्रथम सेनानी बाबा तिलका मांझी के जयंती समारोह में युवाओं से अपील किए की हमारे झारखंड के पावन धरती पर जहां स्वतंत्रता सेनानी बाबा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर