श्री श्री हनुमान मंदिर शहीद चौक निर्माण समिति हेतु कमिटी गठन

2

जमशेदपुर: श्री श्री हनुमान मंदिर शहीद चौक साकची में आवश्यक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें लगभग महीने से सनातन उत्सव समिति के सौजन्य से मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है इसकी समीक्षा हेतु मंदिर समिति की घोषणा की गई जिसमें मुख्य सरंक्षक प्रभु श्री राम भगवान को सर्वोच्च स्थान दिया गया इसके आलावे मंदिर कमिटी इस प्रकार है
अध्यक्ष -सुरेंद्र शर्मा
सचिव – चिंटू सिंह,अप्पू तिवारी
उपाध्यक्ष – हरीश राय,राकेश साहू,सन्तोष कुमार,रमेश यादव
कोषाध्यक्ष – बलबीर मण्डल,अखिलेश चौधरी
इसके आलावे कार्यकरणी में मुख्य रूप से अंकेश भुइयां,अरुण सिंह,राहुल दुर्गे,मनु साही,जयनन्दन सिंह,हरेराम सिंह,लालचंद सिंह,संजीत सिंह,सरदार रणजीत सिंह,ललित राव ,ऋषव सिंह,सोनू ठाकुर,मनोज खत्री,जेपी यादव,उमाशंकर सिंह,बीड़ी सिंह,दशरथ शुक्ला,आदि को जगह दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्वी व पश्चिम क्षेत्र में जलापूर्ति का नेटवर्किग बिछाया जा रहा, 2022 तक पाइपलाइन का काम पूरा हो जाएगा : तरुण डागा

Tue Nov 16 , 2021
जमशेदपुर : लौहनगरी के पूर्वी व पश्चिम क्षेत्र में जलापूर्ति का नेटवर्किग बिछाया जा रहा है। जून 2022 तक सभी स्थानों पर पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद पश्चिम जमशेदपुर में उलियान, कदमा, सोनारी और पूर्वी क्षेत्र में बारीडीह व बागुनहातु सहित बगान एरिया में स्थानीय निवासियों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर