रकाबगंज गुरूद्वारे जाकर गुरु तेग बहादुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

6

जमशेदपुर/दिल्ली :दिल्ली रविवार की सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब का दौरा किया। यहां उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि आज गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है। साल 1621 में जन्मे सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर 1675 में दिल्ली में शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन साहस और करुणा का प्रतीक है। महान श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और समावेशी समाज के उनके विचारों को याद करता हूं’।
बता दें कि रायसीना हिल्सब के पीछे स्थित इस गुरुद्वारे में पिछले 25 दिन से ‘सिख समागम’ चल रहा है.अधिकारियों के मुताबिक, पीएम की विजिट के लिए किसी तरह की पुलिस बैरिकेडिंग नहीं की गई थी. पीएम मोदी ऐसे वक्तो में रकाबगंज गुरुद्वारा गए जब दिल्लीक में पंजाब के हजारों किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत हैं. उन्हें अब देशभर के किसान संगठनों का समर्थन मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नम्या फ़ाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में 450 मरीज़ों की हुई निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच

Sun Dec 20 , 2020
• केयर एंड क्योर के डॉक्टरों ने दी निःशुल्क सेवा जमशेदपुर: बहरागोड़ा प्रखंड के खेडुआ पंचायत अंतर्गत जयपुरा गाँव में नम्या फ़ाउंडेशन और जमशेदपुर के ‘केयर एंड क्योर’ के सौजन्य से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर में हड्डी, हृदय, स्त्री, दंत, बाल रोग, फीजियोथेरापी, शल्य इत्यादि के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर