इनर व्हील क्लब आफ जमशेदपुर इष्ट ने महिला सशक्तिकरण तथा वित्तीय स्वतंत्रता, कौशल विकास योजना पर चर्चा की

5

जमशेदपुर : मनीफिट सामुदायिक भवन में रजक समाज महिला की एक
“सहेली सेन्टर” का उद्घाटन किया |
जिसका शुरूआत क्लब के सदस्यों द्वारा रजक समाज के महिला समिति को 4 सिलाई मशीन देकर किया गया |उसी बस्ती कि दो स्वयंसेवी महिलाएं बस्ती में रहने वाले लड़कियों और महिलाओं को कटिंग तथा सिलाई में प्रशिक्षित करने का काम करेगी
IWC Jamshedpur East ने इस सेन्टर को एक कौशल विकास ( skilldevelopment)
सेन्टर के रूप में विकसित करने की योजना बनाई |

इस मौके पर रजक समाज महिला मंडल के अध्यक्ष अनुराधा चौधरी के साथ सेन्टर के कई सदस्य मौजूद थे|
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर इष्ट की ओर से क्लब के उपाध्यक्ष मंजरी भट्टाचार्य वहाँ उपस्थित थीं |सहेली सेन्टर का उद्घाटन से समिति की महिलाएं काफी आशावादी हैं क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें सिलाई सिखने के साथ कोविड महामारी के
ऐसे कठिन समय में कुछ उपार्जन करने का भी मौका मिलेगा |
यह प्रोजेक्ट क्लब के अध्यक्ष रमा खन्ना के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके द्वारा महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण के साथ उनकी तथा उनके परिवार वालों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक भी किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोपबंधु विद्यापीठ स्कूल,का स्थापना दिवस मनाया- प्राचार्य

Mon Sep 21 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर 21 सितंबर सोमवार को हाई स्कूलगोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को की स्थापना दिवस सादगी तरीके से मनाया गया । कार्यक्रम का श्रीगणेश प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ,वरिष्ठ एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक बी•बी• दास एवं शिक्षक एस•सी• नायक ने संयुक्त रुप से स्व•उत्कलमणि गोपाबंधु दास की मूर्ति पर माल्यार्पण कर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर