गोपबंधु विद्यापीठ स्कूल,का स्थापना दिवस मनाया- प्राचार्य

2

जमशेदपुर : जमशेदपुर 21 सितंबर सोमवार को हाई स्कूल
गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को की स्थापना दिवस सादगी तरीके से मनाया गया । कार्यक्रम का श्रीगणेश प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ,वरिष्ठ एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक बी•बी• दास एवं शिक्षक एस•सी• नायक ने संयुक्त रुप से स्व•उत्कलमणि गोपाबंधु दास की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया । तत्पश्चात प्राचार्य ने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम आज 53 वा स्थापना दिवस मना रहे हैं ;किंतु हम सभी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं, अतः व्यक्तिगत दूरी को ध्यान में रखते हुए सिर्फ स्थापना दिवस की औपचारिकता पूरी की जा रही है । विदित हो कि इस स्कूल की स्थापना 21 सितम्बर 1967 वर्ष को हुई थी।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रकाश कुमार सिन्हा एवं सचिव बृदावन साहू ने प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी एवम् वरिष्ठ शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनायें व्यक्त की और कहा की यह स्कूल निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।टेल्को जैसे शहरी क्षेत्र में यह स्कूल निर्धन परिवार के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
धन्यवाद् ज्ञापन अवकाशप्राप्त शिक्षक बी •बी •दास ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सामाजिक सेवा संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Tue Sep 22 , 2020
जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ की और से जमशेदपुर उपायुक्त महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन के माध्यम से कहा गया की एक्सीडेंटल मौत मामले मे और बारिश के समय घर गिर जाने से जिस तरह मुआवजे का प्रावधान है उसी तरह कोरोना […]

You May Like

फ़िल्मी खबर