जमशेदपुर । विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कौशलोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 21 स्पर्धाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विविध क्षेत्रों में अपनी क्षमताएं व योग्यताएं दर्शाईं जिनमें भारतीय संस्कृति की महक बिखेरती ‘एथनिक एंब्लेम्स –मेहंदी , ड्रेस डिजाइनिंग, ट्रेज़र हंट- मैथमेटिक्स , वेजीटेबल कार्विंग , बुके डेकोरेशन, फायरलेस कुकिंग , रंगोली, फ्लॉपी पेंटिंग, बॉटल आर्ट, फोटोग्राफी, एप प्रोग्रामिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियोग्राफी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिंगिंग, डांसिंग, ट्रेज़र हंट-बायोलॉजी, फिजिक्स मेनिया- इलेक्ट्रॉनिक्स, इंग्मा ऑफ केमिकल्स-वर्किंग मॉडल्स, ऐड मैड शो, भारत के ऐतिहासिक व्यक्तित्व का फैशन परेड तथा आईपीएल ऑक्शन प्रमुख थे। इस प्रकार विद्यालय के युवा विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुरूप अपने कौशल प्रदर्शन के लिए मंच पाकर उत्साहित दिखे। विद्यालय प्रांगण में अवसर विशेष पर खाद्य स्टॉल भी लगाए गए थे, जो निसंदेह विद्यार्थियों के आनंद को बढ़ाने वाला था।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने कौशलोत्सव के सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

