विद्या भारती चिन्मय विद्यालय
ने बाल दिवस विशेष कौशलोत्सव का आयोजन किया

जमशेदपुर । विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कौशलोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 21 स्पर्धाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विविध क्षेत्रों में अपनी क्षमताएं व योग्यताएं दर्शाईं जिनमें भारतीय संस्कृति की महक बिखेरती ‘एथनिक एंब्लेम्स –मेहंदी , ड्रेस डिजाइनिंग, ट्रेज़र हंट- मैथमेटिक्स , वेजीटेबल कार्विंग , बुके डेकोरेशन, फायरलेस कुकिंग , रंगोली, फ्लॉपी पेंटिंग, बॉटल आर्ट, फोटोग्राफी, एप प्रोग्रामिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियोग्राफी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिंगिंग, डांसिंग, ट्रेज़र हंट-बायोलॉजी, फिजिक्स मेनिया- इलेक्ट्रॉनिक्स, इंग्मा ऑफ केमिकल्स-वर्किंग मॉडल्स, ऐड मैड शो, भारत के ऐतिहासिक व्यक्तित्व का फैशन परेड तथा आईपीएल ऑक्शन प्रमुख थे। इस प्रकार विद्यालय के युवा विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुरूप अपने कौशल प्रदर्शन के लिए मंच पाकर उत्साहित दिखे। विद्यालय प्रांगण में अवसर विशेष पर खाद्य स्टॉल भी लगाए गए थे, जो निसंदेह विद्यार्थियों के आनंद को बढ़ाने वाला था।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने कौशलोत्सव के सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरसा मुंडा एवं झराखण्ड के स्थापना दिवस पर केक काट कर मालार्पण किया विभिन्न संगठन

Tue Nov 15 , 2022
जमशेदपुर। आज बिरसा मुंडा एवं झराखण्ड के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी झारखंड वासियों एवम देशवासियों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं। बिरसानगर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनके दिए मार्गदर्शन को संकल्प लेते हुए भगवान बिरसा की जयंती मनाई गई इस अवसर पर समाजसेवी एवम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर