जमशेदपुर की जनता के लिए बहुत ही दुखदाई है औद्योगिक नगर: अभय सिंह

14

जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा जमशेदपुर के औद्योगिक नगर बनाने को लेकर जो समाचार प्रकाशित हुई ।यह समाचार जमशेदपुर की जनता के लिए बहुत ही दुखदाई है और भ्रामक भी है क्योंकि औद्योगिक नगर अगर बनता है तो इससे आम जनता को क्या लाभ होगा इसको सबसे पहले आम जनों को झारखंड सरकार को प्रकाशित करनी चाहिए ।
20अगस्त 2005 को टाटा लीज से 17 सौ एकड़ जमीन को अलग कर दिया गया और उसके पश्चात इसलिए झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल ने एक पहल करते हुए 86 बस्ती को मालिकाना हक देने के बजाय 30 वर्षों की बंदोबस्ती करने का लक्ष्य निर्धारण किया , फिर उससे एक कदम आगे बढ़कर इस सरकार को मालिकाना हक देनी चाहिए ।


लेकिन झारखंड सरकार के मुख्य सचिव द्वारा औद्योगिक नगर के मसले पर जो बातें आई हैं उसे जमशेदपुर की जनता किसी भी कीमत पर स्वागत नहीं कर सकती हैं हम इसका विरोध करते हैं पुनः 17 सौ एकड़ जमीन जो 86 बस्ती के अंतर्गत है उसे औद्योगिक नगर में शामिल कर औद्योगिक नगर बनाना यह भारत के संविधान जमशेदपुर के नागरिकों के साथ में एक छलावा है । मैं जमशेदपुर के सभी प्रतिनिधियों से जिसे जनता चुनकर सदन में भेजी है वह सबो से आग्रह करते हैं कि वह अपना दृष्टिकोण क्लियर करें 86 बस्ती की समस्या को या उसके मालिकाना हक को नजरअंदाज करके अगर कोई फैसला होता है तो जमशेदपुर की जनता सड़कों पर उतर कर झारखंड सरकार की यह नीति संगत अन्याय निर्णय का विरोध करेगी और जरूरत पड़ा तो हर चौक चौराहे में माइक लगा कर हम ऐसे नीतियों का पर्दाफाश करेंगे आज के अखबारों से जमशेदपुर के नागरिकों का तीसरा मत वोट देने का अधिकार छीना गया,या छीनने का प्रयास है।


सबसे पहले झारखंड की सरकार को यह निर्धारण करना होगा कि अब जमशेदपुर को औद्योगिक नगर से हमें क्या फायदा है और क्या नुकसान ?
दूसरी तरफ अगर जमशेदपुर नगर निगम बने जो भारत के सरकार के द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम करोड़ों रुपए से क्या हम वंचित नहीं रह जाएंगे ? एक यह सबसे बड़ा मुद्दा जमशेदपुर की जनता के बीच में है और औद्योगिक नगर और नगर निगम से क्या फायदा क्या नुकसान है झारखंड सरकार को स्पष्ट करनी चाहिए, औद्योगिक नगर बनाने से पहले सबसे पहले औद्योगिक नगर से हमें क्या फायदा होगा ।
क्या मानगो और जुगसलाई जहां पर नगर निगम संचालित अब नहीं होगी क्या वहां के लोग भी तीसरे मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे आखिर इतना बड़ा षड्यंत्र में कौन-कौन शामिल है उसका भी खुलासा हम लोग करेंगे ।जो भी नेता अधिकारी या जनप्रतिनिधि में षड्यंत्र में शामिल है उनका भी हम पर्दाफाश करेंगे ।
सरकार द्वारा जमशेदपुर की जनता को ठगने का प्रयास है और यह नीति स्पष्ट नहीं है या छलावा है हम इसका विरोध करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय बनिया सेना ने ,सिटी एसपी को एक मांगपत्र सौंपा

Tue Nov 3 , 2020
जमशेदपुर : राष्ट्रीय बनिया सेना ने आज सिटी एसपी को एक मांगपत्र सौंपकर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित औऱ तंग करने का आरोप लगाया है। मामले में एसपी को एक शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।राष्ट्रीय बनिया सेना के सयोजक शंभू चौधरी ने सिटी एसपी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर