जमशेदपुर : उल्लेखनीय है सांसद श्री महतो इन दिनों इस्पात मंत्रालय के परामर्शदात्री समिति की बैठक में भाग लेने गए हैं। आज प्रातः श्री महतो के आग्रह पर समिति के सभी सम्मानित सदस्यों ने बैठक के दौरान एक संक्षिप्त कार्यक्रम में इस महान विभूति के देश के योगदान को स्मरण करते हुए अपना अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सदस्यों ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा इनके संघर्ष और बलिदान के कारण ही आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। सारा राष्ट्र आज इनके प्रति कृतज्ञ है।इस दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह उपस्थित थे। समिति के अन्य माननीय सांसदों में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, अखिलेश प्रसाद सिंह, सतीश चन्द्र दूबे, चन्द्रप्रकाश चौधरी, प्रकाश राव गोविंदजी,सप्तगिरी शंकर आदि शामिल थे।