झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का पुतला दहन-संयुक्त युवा संघ

239

जमशेदपुर : संयुक्त युवा संघ के द्वारा शिक्षा मंत्री का पुतला दहन साकची गोलचक्कर पर किया गया । झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के द्वारा दिया गया बयान से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है 1932 का खतियान मांगने से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं झारखंड सरकार एक षड्यंत्र के तहत इस तरह से अपना प्लेटफार्म तैयार कर रहा है उनकी मंशा कभी भी किसी भी कीमत पर संयुक्त युवा संघ पूरा नहीं होने देगा , इससे पूर्व की भाजपा सरकार ने स्थानीय नीति में 1985 का खतियान को तय किया था जो सर्वमान्य था परंतु आज भारत के आजादी से पूर्व मांगे जाने वाली खतियान एक सोची-समझी ओछी राजनीति को दर्शाता है । जिसके आग में पूरा झारखंड जल सकता है इस आग को सुलगने न दे झारखंड सरकार । झारखंड में बेरोजगारी की प्रतिशत 55 है और इस बेरोजगारी को दूर करने का कोई आवश्यक कदम उठाना चाहिए।
ना कि इस तरह का भेदभाव पूर्वक षड्यंत्र रच कर सारे झारखंड वासियों को आपस में लड़ाने का काम करना चाहिए ।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में रवि सिंह चंदेल राजेश सिंह धीरज चौधरी मोहनदास विक्की तारे शुभम कुमार सिद्धार्थ सिंह देवेश शुक्ला सनोज कुमार संजीव कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना से संक्रमण मुक्त होने की संख्या में लगातार देखी जा रही बढ़ोत्तरी, एक सप्ताह में लगभग 1700 लोग हुए संक्रमण मुक्त

Sat Sep 5 , 2020
जमशेदपुर। जिले में अब तक लगभग 90 हजार लोगों का हुआ कोविड-19 जांच, करीब 7500 संक्रमित की हुई पहचान, 5 हजार से ज्यादा लोग हो चुके संक्रमण मुक्त उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने से इन्कार करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के दिए निर्देश पूर्वी सिंहभूम जिले […]

You May Like

फ़िल्मी खबर