जय जवान-जय किसान के नारों के संग बीर खालसा दल ने कराया शांतिपूर्ण बन्दी

जमशेदपुर : किसान द्वारा की गई भारत बंद के आह्वान को ज़मीनी तौर पर सफल बनाने के लिए जमशेदपुर झारखंड के बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू ने अपने सह कार्यकर्ताओं के साथ बंद करवाने का कार्य जोर शोर से किया।
बीर खालसा दल के कार्यकर्ताओं ने मानगो, डिमना रोड से बंद को सफल बनाने का कार्य शुरू करते हुए साकची, बिस्टुपुर, गोलमुरी, जुगसलाई सहित पूरे जमशेदपुर का भ्रमण किया और सबसे विनम्र पूर्वक बन्दी को सफल करने में सहयोग की बात कही। बीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू ने बताया कि “किसान आंदोलन के तहत की गई भारत बंद के आह्वान को समर्थन देने के लिए सोमवार को बीर खालसा दल के चैयरमैन श्याम सिंह भाटिया की अध्यक्षता में एक बैठक की गई थी जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने भारत बंद करने के समर्थन की बात में अपना समर्थन दिया, जिसे सफल करने के लिए आज संस्था के सभी सदस्य शांतिपूर्ण बंद करवाने के लिए निकले। हमारे कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों से बंद को सफल करने के लिए विनम्र तरीकें से अपनी बात रखी जिसे लोगों ने समझा और अपना समर्थन देते हुए बंद को सफल किया।”
बीर खालसा दल द्वारा बंद को समर्थन देने की बात पर आज रैली में सिख समुदाय का एक हुजूम देखने को मिला जो कृषि विधेयक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कृषि आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे थे। “जय जवान-जय किसान” के नारों से आज शहर का हर गली चौराहा गूँज उठा।
बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में चैयरमैन श्याम सिंह भाटिया, जे.एस. कंबोज, सरबजीत सिंह, हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह काले, जसबीर सिंह गिल, सतिंदर सिंह इत्यादि सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीसी से की झूठे मामले में फंसाने की शिकायत

Tue Dec 8 , 2020
सरकारी व वन विभाग की जमीन पर कब्जा मामले में फंसते हरेराम सिंह ने षड्यंत्र के तहत तुड़वाया बाउंड्री जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर के रहने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना ने मंगलवार को जिले के डीसी सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपकर झूठे मामले में फसाने की शिकायत की है। शिकायत […]

You May Like

फ़िल्मी खबर