जमशेदपुर : झारखण्ड युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी ज़िला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन,नगर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू सिंह ,नगर सचिव रॉनी धवन एवं नगर कोषाध्यक्ष श्रवण का अभिनंदन कार्यक्रम बारीनगर में किया गया । कार्यकर्म का संचालन झामुमो क्रिड़ा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष सैयद मुज़फ्फरुल हक़ ने किया । संगठन को मजबूत करने एवं जनता के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया गया । इस मौके पर मुख्यरुप से छात्र मोर्चा केंद्रीय उपाध्यक्ष सरफराज,क्रिड़ा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष सैयद मुज़फ्फरुल हक़, ,झामुमो नेता लालबाबू,अनु,फिरदौस,नौशाद,साजिद,फुंना, सऊद आदि मौजूद थे।
Next Post
टाटा मोटर्स के बाई सिक्स कर्मी घरेलू विवाद से आहत, घर से लापता
Mon Sep 14 , 2020
जमशेदपुर : बिरसानगर जॉन नम्बर 1बी निवासी शुभजित डे जो विगत 1 सितंबर से घरेलू विवाद के बाद घर से गायब हो गए । परिवार के लोगो ने शुभजित को आपने स्तर से खोज बिन किया , मगर कंही पता नही चल पाया तो परिवार के लोगो ने इसकी सूचना […]
