जमशेदपुर : बिरसानगर जॉन नम्बर 1बी निवासी शुभजित डे जो विगत 1 सितंबर से घरेलू विवाद के बाद घर से गायब हो गए । परिवार के लोगो ने शुभजित को आपने स्तर से खोज बिन किया , मगर कंही पता नही चल पाया तो परिवार के लोगो ने इसकी सूचना बिरसानगर थाना में लिखित दिया है।

शुभजित डे की बहन प्रिया ने बताई की भाई टाटा मोटर्स में बाइ-6 कर्मी है जो फिलहाल शारीरिक परेशानी के वजह से अनफिट थे ।