जमशेदपुर : विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविंदपुर से 11केवी खरंगाझार फीडर में बारीनगर के पास 11केवी लाईन का कंडक्टर बदलने के कारण घोड़ाबंधा, राधिका नगर, शांतिनगर, कंपूटा मैदान, आलोक विहार, गोयलाडेरा, निर्मलनगर, विवेकानंद गार्डन स्कूल आंशिक रूप से तथा थीमपार्क, बारीनगर, खरंगाझार मार्केट, वृद्धि कॉलोनी, संजय नगर, सामुदायिक विकास, कृष्णा विहार, आलोक विहार, भुवनेश्वरी अपार्टमेंट, गणेश मंदिर, मानव विकास स्कूल राधिकानगर, तिलका बस्ती इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूपेण सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक बंद रहेगें।
गोविंदपुर से 11केवी खरंगाझार फीडर में बारीनगर के पास 11केवी लाईन का कंडक्टर बदलने के कारण10.30 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक बंद रहेगें
