कोल्हान विश्वविद्यालय 3 साल से नहीं हुआ है छात्र संघ का चुनाव

2

कोल्हान विश्वविद्यालय,चाईबासा(#kolhan university) में पिछले 3 साल से नही हुई छात्र संघ की चुनाव । झारखंड में विधानसभा चुनाव,पंचायत चुनाव से लेकर उपचुनाव हो सकतें हैं ! तो फिर सरकार को छात्रसंघ चुनाव कराने में क्या दिक्कत है, इस वर्ष(2021) में छात्र संघ चुनाव की घोषणा करें ! क्योंकि कॉलेज विश्वविद्यालयों में भी छात्रों की सहायता के लिए छात्र जनप्रतिनिधियों की ज़रुरत होती है! और युवाओं के राजनीतिक जीवन की पहली सीढ़ी ही छात्र राजनीति से शुरू होती है! झारखंड सरकार और कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के साथ किए जा रहे अन्याय के खिलाफ छात्रहित में जब प्रदेश के तमाम चुनाव हो रहे है! तो छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं ? समस्त छात्र नेताओं और सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है! कि छात्र संघ की चुनाव हो इस विषय पर आवाज को बुलंद करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कंगना रनौत को पागलखाने में डाल देना उचित होगा: भगवान सिंह

Sun Nov 21 , 2021
कंगना रनौत पर केस करेंगे: भगवान सिंह कंगना रणौत के अविवेकपूर्ण और असंवेदनशील बयानबाजी पर मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने गहरी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत को पागलखाने में डाल देने की बात की है।भगवान सिंह ने कहा कि वे कंगना रनौत के खिलाफ धार्मिक उन्माद के लिए […]

You May Like

फ़िल्मी खबर