बाबा बैजनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित प्रसाद आपके द्वार का कार्यक्रम बड़ा हनुमान मंदिर से आरंभ हुआ

4

जमशेदपुर : बाबा बैजनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित प्रसाद आपके द्वार का कार्यक्रम बड़ा हनुमान मंदिर से आरंभ हुआ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी सरल एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया । कार्यक्रम का समापन मानगो गौड बस्ती के चटाई कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया । दाईगुटू ,संकोसाई ,राम नगर श्याम नगर ,वास्तु विहार , गौड़ बस्ती ,समता नगर, हिलव्यू कॉलोनी, डैम डूबी कॉलोनी ,
डिमना बस्ती , उलीडीह टैंक रोड,कसंकोसाई 1 नंबर , सुभाष कालोनी,सहित अनेकों इलाकों में बाबा बैजनाथ सेवा संघ की प्रचार गाड़ी के साथ लगभग 5 हजार धारियों को नि:शुल्क प्रसाद का वितरण किया गया।
बाबा बैजनाथ सेवा संघ प्रत्येक वर्ष हीरा होटल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का आयोजन करता है जो कि कोविड-19 के चलते हीरा होटल मैदान में कार्यक्रम नहीं हो पाया ।इसलिए घर घर जाकर प्रसाद देने का प्रयास बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संयोजक विकास सिंह ने किया है आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह ,राजेश साव, कन्हैया ओझा ,प्रोफेसर यू पी सिंह , राज मिश्रा, धर्मेन्द्र प्रसाद,गोपाल यादव अमरिंदर पासवान, शिव साव,मासूक मनीष, संजय सिंह गुड्डू, गोपाल यादव ,विजय सिंह ,किशोर बर्मन ,मोनू भगत, श्वेता कुमारी, संजू सिंह ,मनोज सिंह, प्रमिला शर्मा ,प्रेम दीक्षित ,राम सिंह कुशवाहा ,
संदीप सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूट्यूब पर लॉंच हुई मंजुला पटनायक की छठ गीत भईल अरग के बेर

Thu Nov 19 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर की उदीयमान पार्श्व गायिका मंजुला पटनायक की छठ गीत ‘भईल अर्घ्य के बेर’ यूट्यूब पर लांच हो गई है। टेल्को कॉलोनी निवासी ओड़िया भाषी मंजुला के स्वर में इस गीत को लोग पसंद कर रहे हैं। यू.पी. सुनील द्वारा लिखे इस छठ गीत को मंजुला पटनायक ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर