इंटर सेक्युरिटी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

222

जमशेदपुर। टाटा मोटर्स सिक्योरिटी के द्वारा हर् वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेल्को क्लब ग्राउंड में 10 वा इंटर सेक्युरिटी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे मुख्य अतिथि वी एन सिंह सिक्योरटी एंड एडमीन हेड (टाटा मोटर्स) ने खिलाड़ियों से मिलकर हौसला अफजाई की और क्रिकेट खेल कर उद्घाटन किया इस मौके पर रजत कुमार सिंह,आर के सिंह, के जी शशी, राकेश कुमार, विशाल कुमार, राहुल कुमार समेत कई टाटा मोटर्स के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में टोटल 6 टीम भाग ले रहा हैं।आज कुल 6 टीम का मैच हुआ। 1 टाउन सिक्योरिटी & टी आई एस सिक्योरिटी। विनर टी आई एस, 2 फायर सर्विस & टी एम एल सिक्योरिटी, विनर टी एम एल, 3 टी आई एस & टाउन एडमिन, विनर टी आई एस, 4 24*7 सिक्योरिटी & टी एम एल सिक्योरिटी, विनर 24*7 सिक्योरिटी, 5 टाउन सिक्योरिटी & टाउन एडमिन, विनर टाउन सिक्योरिटी सुपर ओवर में, 6 24*7 सिक्योरिटी & फायर सर्विस, विनर 24*7 सिक्योरिटी। कल 24/12/21 को 9 बजे सुबह दो सेमीफाइनल मैच होगा। 1 टी आई एस सिक्योरिटी & टी एम एल सिक्योरिटी और 2, 24*7 सिक्योरिटी & टाउन सिक्योरिटी के बीच खेला होगा। इसमे जो दो टीम जीतेगा वो फाइनल मैच 1 बजे से खेलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की बालक टीम, जिला उपायुक्त ने दी जीत की बधाई

Thu Dec 23 , 2021
टाईब्रेकर से हुआ विजेता का फैसला, सेमीफाइनल में 5-3 गोल से बोकारो की टीम को हराया जमशेदपुर : रांची स्थित खेलगांव में खेले जा रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के राज्यस्तरीय मुकाबले में आज पूर्वी सिंहभूम जिले की बालक टीम सेमीफाइनल में बोकारो को हराकर फाइनल में पहुंच गई। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर