जमशेदपुर : बढ़ते ठंड के मद्देनजर छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से सोनारी स्थित न्यू सी पी क्लब में जरुरत मंदो के बिच कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमे लगभग 100 कम्बल वितरण किया गया | इस कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए | भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, तेली साहू समाज के केंद्रीय अध्यक्ष तुकाराम साहू, संस्था की संस्थापक शीलू साहू संगरक्षक कमलेश साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, गजेंद्र साहू, नंदनी साहू, ललित साहू, प्रह्ललाद साहू,फुलेश्वरी साहू, नेहा साहू, रेमन साहू, दयाल साहू, संतोष साहू, राम प्रसाद साहू, ललिता साहू, परमेस्वर साहू, सरोज साहू, इंदु साहू,दिव्यानि साहू, खुशबु साहू, अंजलि साहू, हेमंत साहू, बिना साहू व अन्य उपस्थित हुए |