


जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित अमलतास सिटी में छठ घाट का निर्माण कार्य शुरू किया गया, अमलतास वासियों काफी समय से विचार-विमर्श चल रहा था कि सोसाइटी के अंदर छठ घाट का निर्माण किया जाए ताकि जितने भी यहां रहने वाले परिवार हैं उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े और पूजा सोसाइटी के अंदर ही संपन्न हो सके, सीकर में अमलतास विकास समिति के सदस्यों ने फैसला लिया और निर्माण कार्य शुरू कर दिया ।
ज्ञात हो कि छठ पर्व बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए महापर्व और आस्था का पर्व है जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, हालांकि कमेटी ने अभी 15 फीट चौड़ी और 30 फीट लंबी घाट का निर्माण कराने का फैसला लिया है और आने वाले समय में इसका और भी विस्तार किया जाएगा, अमलतास सिटी में ढाई सौ से अधिक प्लाट धारक है लेकिन वर्तमान में 40 परिवार रहते हैं, बाकी कई मकान अभी निर्माणाधीन है ।
कमेटी का ऐसा हमेशा प्रयास रहेगा कि एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण का निर्माण हो सके, लेकिन इस छठ घाट की खुदाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उत्तम कुमार को कमेटी के तरफ से आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष किरण कुमार सिंह, संजय सिन्हा, संतोष भगत, धीरज कुमार , सुबोध कुमार , केके सिंह, मुकेश कुमार, हरेंद्र कुमार समेत तमाम सदस्यगण उपस्थित रहे ।