इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३२५के 36वें डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड सत्र २०१९-२०२० का आयोजन

149

कोविड़- 19 के कारण ज़ूम पर वर्चुअल मीटिंग में पुरस्कृत हुए लोग

जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से डॉक्टर मंजू रानी सिंह के नैतृत्व में विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। ये पुरस्कार निम्न कैटेगरी के हैं:—
१. ‘सहयोग विलेज ‘ में अनाथ बच्चों की मदद के लिए अप्रिसिएशन सर्टिफिकेट
२. मिशन ममता के तहत गोद लेने की प्रक्रिया में मदद और इसकी जागरूकता के लिए ‘ कार रैली ‘ का आयोजन के लिए अप्रिसिएशन सर्टिफिकेट
३. एफिशिएंट क्लब – इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर
४. एफिशिएंट प्रेसिडेंट – डॉ मंजु रानी सिंह
५. आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी – विनीता शाह
६. एफिशिएंट ट्रेजरर – अमृता राव
७. एफिशिएंट आईएसओ – अर्चना शेखर
८. एफिशिएंट एडिटर – रंजीता सिन्हा
९. अप्री सिएशन सर्टिफिकेट – पीडीसी अरुणा तनेजा को मिशन ममता की चेयरमैन बनकर कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए।
ये सारे पुरस्कार डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमिटी के द्वारा इस साल की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन २०१९-२०२० सरिता प्रसाद के नेतृत्व और साथ में दिया गया।
ज्ञात हो कि ये पुरस्कार पिछले साल के कार्यों को नजर में रखकर दिया जाता है। १ जुलाई से इनर व्हील का नया सत्र शुरू होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जमशेदपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित तीसरे व्यक्ति की मौत

Sun Jul 12 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के मरने की संख्या में वृद्धि हो रही है । रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीसरी मौत का समाचार आया है । बताया जाता है कि सोनारी निवासी 55 वर्षीय पुरुष 3 जुलाई से टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती था। उसे कोरोना […]

You May Like

फ़िल्मी खबर