जमशेदपुर : विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा समाजिक सेवा संघ के पहल पर जुगसलाई विधानसभा के मध्य गदरा पंचायत में चार चापाकल 1राहरगोरा श्राद्ध घाट 2 शर्मा टोली सतीश भगत 3 सुभाष टोली भीम हेम्ब्रम 4 कीस्टो तापे के घर के पास में कराया गया है। इस कार्य के लिए विधायक को बहुत-बहुत धन्यवाद। इस नेक कार्य में समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत, विवेक गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव किसनों हेमरोम, भाऊ हेंब्रम, चैतन्य मुंडा,छोटे सरदार,मोहन भगत,विजय गोस्वामी, इंदरदीप प्रसाद भीमा हेमरोम, मागु हेंब्रम,कृष्ण शर्मा,सुभाष दुले आदि का सहयोग रहा।
समाजिक सेवा संघ के पहल पर जुगसलाई विधानसभा के मध्य गदरा पंचायत में चार चापाकल की मंजूरी मिली
