स्वास्थ्य तथा स्वच्छता पर दो दिवसीय ऑनलाइन का आयोजन, विवेक विद्यालय में

53

जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के मद्देनजर त्योहारों के समय में स्वस्थ्य तथा स्वच्छता विषय पर 7 एवम 9 2020 तक दो दिवसीय ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 3 से 6 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया।  उक्त सत्र में विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चो को त्योहारों के समय में अपने आप को कोरोना से बचाव के कुछ महत्वपूर्ण बातों को बताया।             
   शिक्षकों ने बताया की हमें  खुद को और अपने करीबी लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनने के साथ, हर थोड़ी देर में हाथ धोना, हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल और दूसरों से शारीरिक दूरी बनाए रखना बेहद ज़रूरी है।सर्दी तथा खांसी के सामान्य लक्षणों  “मौसमी फ्लू” या “सामान्य सर्दी” समझने की भूल करनी चाहिए। आइसोलेशन, घर पर रहना और सावधानी बरतना बेहद चाहिए। दोस्तों या किसी जानकार से मिलते वक्त हाथ मिलाने से बचें और नमस्ते का उपयोग करें। इस तरह से त्योहारों के समय लोगों का अभिवादन करना ज़्यादा बेहतर रहेगा। अभी के समय में बाहर के खाने से दूरी बनाना ही समझदारी होगी। ये न सिर्फ कोविड-19 से बचे रहने के लिए है बल्कि बाहर के खाने से पेट खराब होने के आसार बढ़ जाते हैं, जो आपकी इम्यूनिटी को प्रभावित कर सकता है।
     स्वच्छता के प्रति बच्चो को जागरूक करते हुए बताया गया की हमें अपने आसपास लगातार साफ़ सफाई करनी चाहिए। हमें अपने आप को स्वच्छ रखने के साथ साथ अपने घरो को भी साफ़ रखना अति आवश्यक है। हमें ये ध्यान रखना किये की हमारे आसपास किसी प्रकार की कोई गन्दगी नहीं हो।  हमें पटाखों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए पटाखों से हमे प्रकृति दूषित होती है तथा पटाखों के आवाज़  छोटे छोटे पक्षियों की मृत्यु भी हो जाती है।  कई बार तो छोटे बच्चो तथा हमारे घर के बुजुर्गो की भी तबियत पटाखों की आवाज़ों से ख़राब हो जाती है।
      ऑनलाइन जागरूकता सत्र विद्यालय की मध्य खंड प्रभारी श्रीमती झूमा मुख़र्जी के निर्देशन में संपन्न हुआ। जागरूकता सत्र को रेणु रानी, अंकिता दीक्षित, ममता कुमारी, रश्मि शर्मा रंजन कुमार सिंह तथा अंजलि सामन्त्रा ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अटल सेना एवं बागबेड़ा महानगर विकास समिति के पदाधिकारियों की हुई बैठक निर्धनों को दीपावली में दी जाएगी मदद

Mon Nov 9 , 2020
जमशेदपुर : अटल सेना एवं बागबेड़ा महानगर विकास समिति के पदाधिकारियों की बैठक बागबेड़ा के शंख बाबा मैदान में राष्ट्रीय अटल सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कुमार गोंड की अध्यक्षता में हुई। बागबेड़ा थाना चौक काली मंदिर से 10 नवंबर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर