सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई

5

जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई । बैठक में विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती सहित अन्य विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे। सहकारिता विभाग अंतर्गत लैंपस को उपलब्ध कराई जा रही क्रियाशील पूंजी एवं परिसर में कोल्ड रूम निर्माण को लेकर चर्चा की गई तथा लैंप्स एवं पैक्स के क्षमतावर्धन पर विमर्श किया गया । उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों से 26 लैंपस को चयनित किया गया है जिन्हें सरकार की ओर से 2 लाख रुपया क्रियाशील पूंजी सशक्त बनाने के लिए दिया जा रहा है जिससे किसानों को बीज, खाद एवं कीटनाशक समय पर उपलब्ध कराया जा सके । सरकार की ओर से 1750 क्विंटल रवि फसल(बीज) का लक्ष्य दिया गया है । जिला द्वारा 400 क्विंटल बीज क्रय के लिए ड्राफ्ट भेजी गई है वहीं 1350 क्विंटल बीज क्रय के लिए जल्द ही ड्राफ्ट जमा कर दी जाएगी । विधायक समीर मोहंती ने कहा कि झारखंड कृषि प्रधान राज्य है, राज्य के गरीब, किसान, मजदूरों की उन्नति के लिए सरकार काफी संवेदनशील है जिसको लेकर सरकार ने अपनी योजनाओं के तहत किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रयत्नशील है । किसानों को किस तरह स्वावलंबी बनाया जा सके इसको लेकर सरकार ने लैंपस को दो लाख रुपए अनुदान के रूप में दे रही है ताकि किसान समय पर बेहतर फसल उपजा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बारीडीह बाजार स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया

Thu Dec 2 , 2021
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बाजार स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ते हुए पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 18 मोबाइल और पंद्रह सौ रुपये नकद की बरामदगी की है। आरोपी मूल रूप से ओड़ीसा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर