जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बाजार स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ते हुए पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 18 मोबाइल और पंद्रह सौ रुपये नकद की बरामदगी की है। आरोपी मूल रूप से ओड़ीसा बड़बिल का रहने वाला है, घटना 29 नवंबर की रात की है।
इसे लेकर प्रदीप मोबाइल दुकान के मालिक के बयान पर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शक के आधार पर बागबेड़ा स्थित चौधरी लॉज से एक नाबालिग को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ में पता चला कि उसने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था. फिर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के मोबाइल और रुपयों की बरामदगी की।
