
जमशेदपुर : साकची कैंपस स्थित करीम सिटी कॉलेज में बीते गुरुवार को सत्र 2018-21 के मैथ्स स्नातक के विद्यार्थियों का गेट टुगेदर का आयोजन किया गया।जिस कार्यक्रम का सुभारम्भ प्रधानाध्यापक डॉ रियाज़ मोहमद के प्रोत्साहनों से भरे शब्दों द्वारा किया गया। सभी आचार्यों ने स्नातक के बाद आने वाले संघर्ष को साझा किया,और जीवन में हर समय बढते का सलाह भी दिया। भविष्य में आने वाले चुनौती के कुछ भागों से परिचित भी कराया।उनके शब्दों ने विद्यार्थियों को उत्साह से ओत प्रोत कर दिया।साथ सभी गणमान्य के द्वारा दिए गए सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामना ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का काम किया। साथ बीते हुए कीमती समय को सबने बहुत ही उम्दा अंदाज में साझा किया,धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी द्वारा दिया गया जिसमे उन्होंने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना किया।इस अवसर पर विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मो. आफताब आलम, गणित विभाग के प्रमुख डॉ. मो.मोइज अशरफ, डॉ. पी सी बनर्जी ,
डॉ एस. ए हाशमी एवम डिपार्टमेंट के और भी सभी प्रोफेसर एवम विद्यार्थी उपस्थित रहे।


