भाजपा विधायक अमित मंडल पर बालू माफियाओं के द्वारा करवाए गए हमले से भड़की भाजपा, सुरक्षा पर उठाये सवाल

6

जमशेदपुर :भाजपा विधायक अमित मंडल पर बालू माफियाओं के द्वारा करवाए गए हमले से भड़की भाजपा, सुरक्षा पर उठाये सवाल, कुणाल षाड़ंगी ने कहा विधायक पर हमला और एसीबी के अधिकारियों पर रंका थाने में हमला सरकारी संरक्षण में बढ़ रहे अपराध का परिणाम

गोड्डा से भाजपा के विधायक अमित मंडल पर हुए जानलेवा हमले को भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से लिया है। इस प्रसंग को लेकर भाजपा ने विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के मसले पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए झारखंड सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। प्रकरण पर झारखंड भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सरकार के लिए शर्मनाक बताते हुए सूबे की यूपीए गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि विधायक ने स्पष्ट कहा है कि बालू माफिया से उनकी लड़ाई के कारण उन पर हमला हुआ है। आज बालू व शराब माफियाओं को राज्य सरकार का खुला संरक्षण है। कुणाल ने कहा कि रंका थाना मे एसीबी के अधिकारियों पर आरोपिक एएसआई द्वार किया गया हमला दर्शाता है कि राज्य में सरकारी सुरक्षा में भ्रष्टाचारी अफ़सरों और अपराधियों को ग़लत काम करने का प्रोत्साहन मिल रहा है। भाजपा प्रवक्ता कुणाल ने कहा कि सरकार भाजपा विधायक पर हुए आपराधिक हमले को लेकर गंभीर नहीं दिख रही। लगभग 24 घन्टे होने हो है, बावजूद इसके इस हमले में संलिप्त बालू माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कुणाल ने कहा कि बिहार में हुए इस हमले पर झारखंड पुलिस भी उचित संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करे क्योंकि राज्य के विधायकों के सुरक्षा की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की है। कुणाल षाड़ंगी ने दोनों मामलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी कार्यवाही की की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार के सीवान में डबल मर्डर की घट जनकना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई

Thu Oct 28 , 2021
जमशेदपुर/सीवान : बिहार के सीवान में डबल मर्डर की घ’टना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। ये पूरा मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौ’त हो गई, वहीं एक बुरी तरह से जख्मी है। बड़ी बात ये है कि दोनों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर