नोटबंदी के दिन आज विश्वासघात दिवस कांग्रेसियों ने मनाया

13

जमशेदपुर : एआईसीसी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव , कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजय खॉ के निर्देशानुसार बब्लू झा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि आज 08 नवंबर 2016 के ही दिन अदुदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एकाएक नोटबंदी की घोषणा करके सम्पूर्ण भारत के जनता को दहशत में ला खड़ा कर देश की अर्थव्यवस्था को रातों-रात तबाह कर दिया।


असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का रोजगार छिन गया था। व्यवसाय ठप पड़ गया था। ना जाने कितने शादी विवाह टुट गये। बैंकों में दिन रात लाईन लगने लगी थी। नोटबंदी के कारण एक सौ से अधिक लोगों की जान चली गई थी। नोटबंदी का निर्णय लेना मोदी जी का गलत कदम एवं कांग्रेस पार्टी ने आज विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
बब्लू झा ने कहा कि सैकड़ों लोग लाइन में इंतजार करते हुए मर गए, लाखों छोटे और मझोले कारोबार बंद हो गए, करोड़ों बेरोजगार हो गए।
केंद्र की भाजपा सरकार ने काला धन को समाप्त करने आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने कैशलेस इंडियन इकोनामी को बढ़ावा देने के नाम पर 500 और 1000 रुपए के नोट को अमान्य कर दिया।
अर्थशास्त्री एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने इसे असंगठित लूट बताया था।
दो हजार का नोट छापना किसी काम का नही रहा। बाजार में आम व्यक्ति दो हजार के छूट्टे के लिए परेशान हो जाते है। नोटबंदी के कारण नये नोट छापने के लिए हजारों करोड़ों का राजस्व हानि का जिम्मेदार सिर्फ मोदी जी ही है। अब भारत के जनता को कांग्रेस पार्टी पर फिर से भरोसा करने का समय आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेत्र जाँच शिविर में चक्रधरपुर से पहुँचे मरीज , सार्थक युवा क्लब और संपूर्ण मानवता

Sun Nov 8 , 2020
कल्याण संघ द्वारा आयोजित जमशेदपुर: आदित्यापुर उर्मिला भवन रोड नंबर 32 नियर केसरी गैस गोदाम आदित्यपुर में सार्थक युवा क्लब एवं संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के महासचिव एसआरके कमलेश द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ ।शिविर में कुल 104 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें […]

You May Like

फ़िल्मी खबर