झारखंडवासी शहीदों को नमन करें औऱ उनसे प्रेरणा लें : हेमंत सोरेन

7

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हूल दिवस के अवसर पर संताल विद्रोह के नायकों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा विद्रोह का नेतृत्व करने वाले सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलों और झानों के साथ-साथ विद्रोह में शहादत देने वाले सभी वीरों का बलिदान सदैव झारखण्डवासियों को प्रेरित करेगा। यह महत्वपूर्ण दिवस है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में कार्यक्रम करना संभव नहीं था। व्यक्तिगत रूप में लोग इस दिवस को मना रहें हैं। उम्मीद करता हूं, जबतक झारखण्ड रहेगा शहीदों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाता रहेगा। सभी झारखण्डवासी इस गौरवपूर्ण दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को स्मरण करें, ताकि आने वाली पीढ़ी वीरों की वीर गाथा से अवगत हो गौरवान्वित हो सके। आइये मिलकर शहीदों के सपनों को साकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जमशेदपुर के एक आदमी की पूर्व सांसद डाॅ. अजय कुमार ने बचाई जान

Tue Jun 30 , 2020
जमशेदपुर : पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर के एक आदमी की अस्पताल में दिखाने को लेकर की गई सिफारिश से जान बचायी है। बताया जाता है कि जमशेदपुर का एक आदमी दिल्ली में अपनी लीवर की गंभीर बीमारी की जांच करवाने के लिए गया हुआ था  लेकिन कोरोना […]

You May Like

फ़िल्मी खबर