जमशेदपुर: केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति को एक नया आयाम देने वाले शख्सियत ताराचंद मोहंती का पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार बिष्टुपुर पार्वती घाट में कर दिया गया नम आंखों से ताराचंद मोहंती को आखिरी विदाई दी गई ऐसे तो प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सीमित व्यक्तियों के बीच उनका अंतिम संस्कार पूरी विधि विधान के साथ संपन्न किया गया शहर के तमाम दुर्गा पूजा समिति के लोगों की हार्दिक इच्छा थी उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने की मगर करो ना के इस महामारी के कारण यह संभव नहीं हो सका और लाइव वीडियो के द्वारा ही उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन सभी लोगों ने किया उनके पार्थिव शरीर को 11:00 बजे उत्कल एसोसिएशन साक्षी में उनके निवास स्थल शिव गंगा अपार्टमेंट सोनारी से लाया गया वहां उत्कल एसोसिएशन के सभी वरीय सदस्य एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के वरीय सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए अपने स्वर्णिम कार्यकाल में उन्होंने शहर के तमाम दुर्गा पूजा समिति के जटिल से जटिल समस्याओं का निवारण उनके द्वारा किया गया था उनके योगदान को भुला पाना दुर्गा पूजा समितियों के लिए संभव ही नहीं है लंबी अस्वस्थता के कारण 2018 में उनके निर्देश पर ही कार्यकारी अध्यक्ष इस समिति ने नियुक्त किया था ।
शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन जैसे कि रोटरी क्लब केंद्रीय शांति समिति लायंस क्लब सद्भावना समिति आदि में भी उनकी भूमिका अग्रणी रही है
उनके बेटे सिद्धार्थ मोहंती ने मुखाग्नि दी घाट पर महासचिव रामबाबू सिंह चंद्रनाथ बनर्जी आशुतोष सिंह शंभू मुखी अंबिका बनर्जी प्रदीप दास परमात्मा मिश्रा रूद्र प्रताप श्याम कुमार लल्लन यादव साक्षी उत्कल एसोसिएशन से तरुण महंती आर् एन सतपति टिकली महंती मनोरंजन गॉड मुख्य रूप से शामिल हुए।