कोविड प्रोटोकॉल के तहत गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा

जमशेदपुर: कोविड प्रोटोकॉल के तहत गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। टाटा मोटर्स द्वारा टेल्को के सुमंत मुलगवाकर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इस बार भी मात्र सिक्योरिटी एंड फायर विभाग एवं टाटा मोटर्स बैंड ही परेड में शामिल होंगे। इधर, शनिवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। इससे पूर्व परेड में शामिल होने वाले लोगों की कोविड जांच की गई। टाटा मोटर्स द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी सुमंत मुलगवाकर स्टेडियम की जा चुकी है।
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर ही इस बार भी कार्यक्रम होंगे। इसकी जानकारी देते टाटा मोटर्स के एडमिन एंड सिक्योरिटी हेड वी एन सिंह ने बताया कि परेड में इस बार टाटा मोटर्स के सिक्योरिटी विभाग एवं फायर विभाग एवं बैंड पार्टी ही शामिल होंगे। कोरोना को देखते हुए इस बार कम लोग ही झंडोतोलन के समय मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानगो की एक सोसाइटी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के तीन अभियुक्तों इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत महतो को 25 वर्ष का सश्रम कारावास

Sat Jan 22 , 2022
जमशेदपुर : शहर के मानगो की एक सोसाइटी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, देह व्यापार में धकेलने के मामले में नामजद तीन अभियुक्तों इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत महतो को शनिवार को एडीजे 5 सह पौक्सो की विशेष अदालत के न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय ने 25 वर्ष के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर