भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 टीके की 35 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गयीं

135
  • देश में पिछले एक हफ्ते से 50,000 से कम दैनिक नये मामले दर्ज किए जा रहे हैं
  • भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,85,350 हुई; सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 1.59 प्रतिशत
  • दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 प्रतिशत, लगातार 27वें दिन पांच प्रतिशत से कम
नई दिल्ली :

भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत प्रदान किए जा चुके टीकों की खुराक की संख्या कल 35 करोड़ से ज्यादा हो गयी। एक अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सात बजे तक 46,04,925 सत्रों में देश में कोविड-19 के टीके की कुल 35,12,21,306 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में टीके की 63,87,849 खुराक दी गयीं।

कोविड-19 टीकाकरण को सबके लिए उपलब्ध कराने का नया चरण 21 जून, 2021 को शुरू हुआ। केंद्र सरकार पूरे देश में टीकाकरण की रफ्तार और गुंजाइश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत में पिछले 24 घंटे में 43,071 नये मामले दर्ज किए गए हैं।

लगातार सात दिनों से 50,000 से कम दैनिक नये मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से किए जा रहे सतत प्रयासों का नतीजा है।

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की भी संख्या लगातार घट रही है। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 4,85,350 हो गयी।

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 10,183 की कमी आयी है। यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 1.59 प्रतिशत है।

साथ ही ज्यादा लोगों के कोविड-19 संक्रमण से उबरने के साथ लगातार 52वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में बीमारी से 52,299 लोग उबरे हैं।

पिछले 24 घंटे में दैनिक नये मामलों की तुलना में बीमारी से9,000 से ज्यादा (9,228) अधिक लोग उबरे हैं।

भारत में महामारी के शुरू होने के बाद से पहले ही कुल 2,96,58,078 लोगों में कोविड-19 ठीक हो चुका है और पिछले 24 घंटे में बीमारी से कुल 52,299 लोग उबरे हैं। बीमारी से उबरने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 97.09 प्रतिशत हो गयी है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है।

भारत में जांच की क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ पिछले 24 घंटे में कुल 18,38,490 जांच हुईं। इसके साथ देश में अब तक हुए जांच की कुल संख्या41.82करोड़ से ज्यादा (41,82,54,953)है।

जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड की जांच बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रही है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 2.44 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट आज 2.34 प्रतिशत हो गया। यह लगातार 27 दिनों से पांच प्रतिशत से कम बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भक्ति क्लब ने बागबेड़ा के गरीब बेटी की शादी में किया मदद

Sun Jul 4 , 2021
जमशेदपुर: भक्ति क्लब हरहरगुट्टू के अध्यक्ष बिट्टू साह के नेतृत्व में सभी सदस्यों के सहयोग से सी .पी टोला में एक गरीब की बेटी के विवाह हेतु खाद्य पदार्थ दिया एवम शादी में टेंट – लाइट की ब्यवस्था भी कराई । इस दौरान उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर