जमशेदपुर :इनर ह्वील क्लब जमशेदपुर ईष्ट की तरफ से आज शनिवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन, गोलमुरी क्लब में किया गया था | पिछले सत्र (2020-21) के लिए इनर ह्वील क्लब जमशेदपुर ईष्ट को डिस्ट्रिक्ट 325 की “असेम्बली मीट” में पूरे बिहार तथा झारखंड डिस्ट्रिक्ट में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया |
Small club कैटगरी में इनर ह्वील क्लब जमशेदपुर ईष्ट को ” आउट स्टैंडिंग ” क्लब का अवार्ड प्राप्त हुआ |
रमा खन्ना को “आउट स्टैंडिंग” प्रेसिडेंट ,
सोनाली मोहांती को ” एफिशिएन्ट सेक्रेटरी ”
सम्पा उपाध्याय को ” बेस्ट ट्रेज़रर”
( बेस्ट कोषाध्यक्ष) ,
मधुमिता सान्याल को ” आउट स्टैंडिंग आई. एस. ओ. ” तथा
सन्चिता डे को “आउट स्टैंडिंग एडिटर” का अवार्ड मिला |
हमारे क्लब को यह मुकाम हासिल करने में आप पत्रकारों तथा मीडिया के सभी मित्रों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है |
इस मौके पर क्लब के वर्तमान (सत्र 2021-22) अध्यक्ष सोनाली मोहांती,IPP रमा खन्ना, पूरी executive team के साथ क्लब के कई सदस्य भी मौजूद थीं |
इनर ह्वील क्लब जमशेदपुर ईष्ट को डिस्ट्रिक्ट 325 की “असेम्बली मीट” में पूरे बिहार तथा झारखंड डिस्ट्रिक्ट में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया
